As the weather changes, the outbreak of jaundice is increasing. This is a disease caused by hepatitis 'A' or hepatitis 'C' virus and increased amount of blood bilirubin. In this disease the digestive system does not work properly and the color of the body becomes yellow. In order to avoid this disease, patients resort to various treatments and anti-biotic. But there is some food items that Jaundice patient must include his or her diet to get relieve. Watch video to know what you can eat during jaundice...
मौसम बदलने के साथ ही पीलिया (जॉन्डिस) का प्रकोप बढ़ रहा है। यह एक ऐसा रोग है जो हेपेटाइटिस 'ए' या हेपेटाइटिस 'सी' वायरस और खून में बिलरुबिन की मात्रा बढ़ जाने के कारण होती है।। इस रोग में पाचन तंत्र सही ढंग से काम नहीं करता है और शरीर का रंग पीला पड़ जाता है। इस रोग से बचने के लिए रोगी अनेक तरह के उपचार और एंटी बायोटिक का सहारा लेते है। लेकिन कुछ आहार भी है जो आपको पीलिया से राहत दिला सकते है । आइए जानते है पीलिया होने पर आप क्या खा सकते हैं।